Breaking News

बरेली के 47 केंद्रों पर 88 हजार अभ्यर्थी देंगे पुलिस परीक्षा, एसटीएफ अलर्ट

बरेली। जनपद बरेली मे दो दिन पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को पूरे दिन अफसर केंद्रों का भ्रमण कर तैयारी का जायजा लेते रहे। इस परीक्षा मे लगभग 88 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिनमें से करीब 24 हजार दूसरे प्रदेशों के है। शनिवार को पहले दिन करीब 22 हजार अभ्यर्थी परीक्षा मे शामिल होंगे। पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जिले मे 47 केंद्र बनाए गए है। जिनमें से 14 शहर और 33 देहात मे है। शनिवार और रविवार को यह परीक्षा दो पालियों मे आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। इस परीक्षा मे 87 हजार 936 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिनमें से करीब 24 हजार अभ्यर्थी बिहार, राजस्थान और अन्य प्रदेशों से आ रहे हैं। शनिवार को पहले दिन 21 हजार 984 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा में सेंधमारी रोकने के लिए एसटीएफ को भी अलर्ट किया गया है। गुरुवार से लेकर शुक्रवार रात तक एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्र और परीक्षा के नोडल अफसर एसपी ट्रैफिक शिवराज परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लेते रहे। अभ्यर्थियों को परीक्षा से आधा घंटा पहले केंद्र पर पहुंचने की हिदायत दी गई है। उनकी मदद के लिए कोतवाली की स्टेशन रोड चौकी को सहायता केंद्र बनाया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *