बरेली। पुलिस मे सिपाही पदों पर सीधी भर्ती 2023 लिखित परीक्षा का पुनः आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को परीक्षा का चौथा दिन है। इससे पहले यह परीक्षा 23, 24 व 25 अगस्त को भी हुई थी। परीक्षा में सॉल्वर गैंग को लेकर पुलिस की साइबर, सर्विलांस और यूपी एसटीएफ की टीमें भी अलर्ट रही। अभ्यर्थी किसी समस्या के लिये 112 या भर्ती परीक्षा हेल्प लाइन-0581-2990450 पर सम्पर्क कर सकते है। पुलिस ने एडवाइजरी जारी कि है कि परीक्षार्थी सेंटरों के आसपास ही रुके। दूसरी शिफ्ट के अभ्यर्थी सुबह दस बजे ही सेंटर के बाहर पहुंच जाएं। नकल सरगनाओं पर निगरानी बरती जा रही है। जहां तीन दिन की परीक्षा हो चुकी है। सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास साइबर कैफे, फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। पहली पाली 10 बजे से 12 बजे तक है, दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक है। शाहजहांपुर की रहने वाली मनीषा राठौड़ बरेली कॉलेज मे पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर देने पहुंची। उन्होंने बताया कि मेरी शादी को 10 साल हो चुके हैं दो बच्चे हैं। पिछले 1 साल से भर्ती होने की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि मेरा सपना था पुलिस विभाग में भर्ती होकर लोगों की सेवा करूं, लेकिन परिवार ने शादी कर दी थी। अब ससुराल में दो बच्चों की देखरेख कर रही हूं। पति स्वास्थ्य विभाग में है। ऐसे मे अभी भी उम्मीद है कि मुझे सफलता मिलेगी। मनीषा ने बताया कि पुलिस एक अलग रुतबा है। बिजनौर के रहने वाले अरुण ने बताया कि जब हाईस्कूल पास किया था तभी से पुलिस में भर्ती होने का सपना है। जो परीक्षा पिछली बार दी थी स्थगित हो गई थी, लेकिन इस बार उम्मीद है भर्ती पूरी होगी। पेपर भी आसान आया है। बरेली 29 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मी और अन्य कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिले के सभी केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र प्रभारी तथा कक्ष निरीक्षकों को एसएसपी अनुराग आर्य व डीएम रविंद्र कुमार ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परीक्षा दो पालियों में होगी। यातायात व्यवस्था के लिए एसपी ट्रैफिक शिवराज ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए है।।
बरेली से कपिल यादव