बरेली। शहर के एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने अचानक छापा मारा। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने स्पा सेंटर से 4 युवतियों और 2 युवकों को हिरासत में लिया है। सभी को थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। छापे के दौरान स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधियां पाई गई, जिससे पुलिस का शक और गहरा गया। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और स्पा सेंटर के संचालक के बारे मे भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने स्पा सेंटर से हिरासत मे लिए गए युवतियों और युवकों के बारे में कोई जानकारी नही दी है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल, पुलिस की कार्रवाई जारी है और स्पा सेंटर के संचालक की तलाश की जा रही है। इस घटना से एक बार फिर शहर में चल रहे स्पा सेंटरों की आड़ मे हो रहे अवैध धंधों का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस को अब इस मामले में और भी गंभीरता से जांच करनी होगी, ताकि इन अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।।
बरेली से कपिल यादव