बरेली- कश्मीर के पुलगावा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को बरेली के युवाओं ने भी श्रृद्धांजलि दी।इस दौरान युवाओं ने एक कैंडल मार्च भी निकाला।
जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चे के महानगर उपाध्यक्ष ईशान सक्सेना ईशू ने बताया कि आतंकियों की इस कायराना हरकत से देश के युवाओं में बहुत गुस्सा है।हमारे सैनिकों की शहादत बेकार नहीं जायेगी।प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी देशवासियों को आश्वस्त किया है कि सैनिकों की शहादत बेकार नहीं जानें देंगे और पाकिस्तान की इस हरकत का मुंह तोड़ जवाब देंगे।इस दौरान युवाओं के मन में पाकिस्तान के प्रति आक्रोश साफ देखा जा सकता था ।इस दौरान बरेली के युवाओं ने एक शहीदों को श्रद्धांजलि दी व शील चौराहे से सलेक्शन प्वाइंट चौराहे पर स्थित शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च भी निकाला।