बरेली के मशहूर सुरमा के मालिक एम हसीन हाशमी का इंतकाल, जाहिर किया अफसोस

बरेली। फिल्मी दुनिया से लेकर विदेशों तक मे सुरमा का नाम आते ही बरेली के सुरमा कारोबारी एम हसीन हाशमी का नाम आ जाता है। बरेली के नामचीन सुरमा को एक ब्रांड का रूप देने वाले उसके मालिक एम हसीन हाशमी को शुक्रवार को इंतकाल हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। शुक्रवार को हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके इंतकाल पर शहर के तमाम लोगो ने अफसोस जाहिर किया है। लोगों का कहना है कि उन्होंने सुरमा जगत में एक बड़ी हस्ती को खो दिया है। हसीन हाश्मी के रूप में सुरमा जगत ने एक बड़ी हस्ती खो दी है। एम हाश्मी सुरमा जो गांव-देहात कस्बों और रेलवे स्टेशनों पर आसानी से मिल जाता है। उस देश के कोने-कोने में पहुंचाने में हसीन हाश्मी की जी-तोड़ मेहनत का ही नतीजा है। झुमके के बाद बरेली सुरमा के लिए मशहूर है। देश के सुरमा जगत में हसीन हाश्मी की पहचान एक कारोबारी के तौर पर रही है। मगर साहित्य-अदबी जगत में वह इससे बेहद दिल से जुड़े माने जाते रहे हैं। बरेली शहर में कई बड़े मुशायरों का आयोजन करते रहे हैं। इसलिए देश-दुनिया के तमाम शायरों से उनके अच्छे रिश्ते थे। उनके देहांत के बाद तमाम शायरों ने भी दुख जाहिर किया है। हसीन हाशमी के देहांत पर मशहूर शायर वसीम बरेलवी ने उनके घर पहुंचकर अफसोस जाहिर किया है। वहीं, इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा, बिजनेसमैन हाजी शकील कुरैशी, मशहूर शायर मुनव्वर राणा समेत शहर की तमाम बड़ी शख्सियतों ने उनकी मौत पर अफसोस जाहिर करते हुए मगफिरत की दुआ की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *