बरेली। नवागत एसएसपी रोहित सिंह सजवाण मंगलवार की सुबह कार्यालय पर पहुंच गए। वहां कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि पुलिस के प्रति लोगों में विश्वास पैदा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच संवाद हीनता को खत्म करने के प्रयास किए जाएंगे। जनता की समस्याओं के निस्तारण में तेजी लाई जाएगी। क्राइम कंट्रोल पर विशेष फोकस रहेगा। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि बरेली मे एक साल से अधिक समय तक एसपी सिटी रहे हैं इसलिए शहर को काफी अच्छे ढंग से समझते है। उन्होंने शहर के लोगों से दो गज की दूरी और मास्क की अनिवार्यता के पालन की अपील भी की और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से की गयी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।।
बरेली से कपिल यादव