बरेली। नोएडा की एक कंपनी के मालिकों ने बरेली निवासी कंपनी के निदेशक को आठ करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। निदेशक ने थाने से लेकर अधिकारियों के यहां शिकायत दी लेकिन सुनवाई नही हुई। अब कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शहर के सिविल लाइंस निवासी चंदन कुमार पासवान के दर्ज मुकदमे के अनुसार उनकी कंपनी वेलकिन जोन इंडिया कपड़ा व्यवसाय करती है। नोएडा की कंपनी इनोचेन डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड का मालिक शाहबाज खां कुछ लोगों के साथ दो साल पहले चंदन की कंपनी के पूर्व निदेशक नितिन जायसवाल के बरेली आवास पर आया था। यहां चंदन से मुलाकात के बाद कुछ शर्त के साथ व्यापार करने की सहमति बनी थी। शाहवाज और उसकी पत्नी आयशा ने चंदन की कंपनी के साथ 22 माह तक व्यापार किया। इस दौरान चंदन ने अपनी व दूसरी कंपनियों से भी आरोपियों की कंपनी मे व्यापार के लिए करीब 5.50 करोड़ रुपये निवेश कराए। उन्होंने जब शाहबाज खां से इस रकम के साथ ही करीब ढाई करोड़ ब्याज का हिसाब मांगा तो उसने फर्जी दस्तावेज थमा दिए। जब कंपनी ने मूल दस्तावेज मांगे तो वह टाल मटोल करने लगा। वह दबाव बनाने पर कंपनी छोड़कर भाग गया। वह दो लोगों के साथ आठ मार्च को बरेली स्थित कार्यालय आया। यहां पर पैसे मांगने पर वह भड़क गया और जान से मारने की धमकी देने लगा। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव