बरेली- मामला थाना बारादरी क्षेत्र जोगी नवादा का है जहां कावड़ियों का जत्था नूरी मस्जिद के पास से डीजे लेकर निकल रहा था डीजे को लेकर कहासुनी होने के बाद मौके पर पत्थरबाजी होने लगी। पत्थरबाजी की सूचना मिलते ही थाना बारादरी इंचार्ज फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होने मौके का जायजा लिया। बताया गया कि काफी समय से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।मौके पर पुलिस अधिकारियों ने शांति व्यवस्था बनाने की अपील की। बरेली की हवा में असामाजिक तत्वों द्वारा जहर घोलने का प्रयास लगातर चल रहे हैं प्रशासन द्वारा मोहर्रम और सावन को लेकर सतर्कता बरतने के बाद भी असामाजिक तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे और बरेली का माहौल खराब करने का प्रयास करें रहे है।
– बरेली से तकी रज़ा