बरेली। शुक्रवार को बरेली क्लब मैदान में उत्तरायणी मेले का दूसरे दिन मुख्य अतिथि केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री अजय टम्टा ने पत्रकारों से बात करते हुए बोले बरेली की सभी मुख्य सड़कों की समीक्षा हुई है। उनको बेहतर बनाने का प्लान तैयार है। महाकुंभ पर विपक्ष के नेताओं का बयान उनकी हताशा दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव में भाजपा सभी सीट जीतेगी और वहां ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। इसके पूर्व समिति के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से जीत मिलेगी। इससे वहां पर डबल इंजन की सरकार के साथ एक और इंजन उसमें जुड़ जाएगा और विकास तेजी से होगा। उन्होंने कहा कि मैं उत्तराखंड में कई जगहों पर गया हु वहां भाजपा की नीतियों से जनता बहुत खुश है। महाकुंभ को लेकर मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि प्रयागराज में बहुत अच्छी सड़के बन रही है। बहाना बहुत बढ़िया इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा हमने जो किया है वो सबको दिख रहा है। हमको राजनीति करने की जरूरत नहीं है। कुंभ क्षेत्र के जो विकास कार्य हमारी सरकार करवा रही है। अखिलेश यादव के बारे में कहा कि जिन्होंने कुछ किया ही नही वो मीडिया में आकर बोलते है।।
बरेली से कपिल यादव