बरेली की भूमि को पावन करने को श्रीं लक्ष्मीनारायण 51 कुंडीय महायज्ञ प्रारंभ

बरेली। जनपद बरेली में 51 कुंडीय महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा आयोजन का आज श्रीं गणेश हो गया। मनोहर भूषण इंटर कॉलेज प्रांगण में 51 कुंडीय महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवतकथा का आयोजन 29 अक्टूबर से लेकर 6 नवंबर तक जारी रहेगा, इसी संबंध में कल प्रथम दिन काली देवी मंदिर निकट प्रेमनगर धर्म कांटा से 551 कलश यात्रा एवं सात रथों के साथ भव्य यात्रा निकाली गई थी। यज्ञ में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मुक्तानंद जी एवं इस आयोजन के मुख्य आयोजक श्री अजयानंद महाराज एवं उनके साथ कई अन्य महात्मा जिनमें नीलेश महाराज, गोपालानंद महाराज, महंत सचिव नारायण दत्त प्रकाश, महंत नीलेश चैतन्य ब्रह्मचारि, महंत दुर्गानंद, महंत गोपालनंद शामिल रहे। इस महायज्ञ में समस्त प्रकार की सामग्रियों और मंत्रों के उच्चारण के साथ-साथ मंथन करते हुए अग्नि को प्रचंड किया गया, उसके उपरांत कई यजमानों में हवन में अपनी-अपनी आहुतियां दी। सायं काल में कथावाचक श्री गोपालानंद महाराज के मुखारविंद से समस्त श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराया गया जिसमें उन्होंने कहा कि जाना सभी को इस प्रकृति से है पर जो मुस्कराते हुए जाएगा उसी का जीना सार्थक है, भगवान का नाम जपते जपते स्मरण करते हुए यहां से जाना चाहिए। जिस व्यक्ति ने जवानी में प्रभु भक्ति की होगी उसी का बुढ़ापा आसानी से कटता है। कथा में आयोजन के कार्यकर्ता के रूप में पंडित हेमंत शांडिल्य, पंकज पाठक, ठाकुर राहुल सिंह करणी सेना, पंडित अनुज मिश्रा, अनुराग शर्मा, आकाश गंगवार, अजय शर्मा, गौरव सक्सेना, पंडित विनोद मिश्रा, रोहित राकेश, शशि कांत गौतम, नामित पार्षद पूनम गौतम, सुरभि शर्मा, अनुराग शर्मा, गुरबचन दास, अभिनय रस्तोगी, कौशिक टण्डन, सचिन श्याम भारतीय आदि अन्य अनेक आयोजनकर्ता तथा भक्तगण उपस्थित रहे।

– बरेली से सचिन श्याम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *