बरेली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सेवा 2022 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। बरेली की दो बेटियों ने शहर का नाम रोशन किया है। सिविल सेवा 2022 की परीक्षा मे प्रेक्षा अग्रवाल की 30वीं और अदिति वार्ष्णेय की 57वीं रैंक आई है। दोनों बेटियां आईएएस बन गई है। उनकी सफलता से परिवारों में खुशियां छा गई है। शहर के हार्टमैन कॉलेज के पास अंबिका आवास कॉलोनी की रहने वाली प्रेक्षा अग्रवाल ने यूपीएससी परीक्षा में 30वीं रैंक हासिल की है। प्रेक्षा के पिता पीयूष कांत अग्रवाल बीएसएनएल से सेवानिवृत्त है। मां संगीता अग्रवाल एलआईसी में कार्यरत हैं। प्रेक्षा ने तीसरे प्रयास में 303 रैंक हासिल की थी। इन्हें इंडियन डिफेंस सर्विस का विकल्प मिला था, मगर उन्होंने उसे छोड़कर फिर से तैयारी शुरू कर दी थी। इस बार 30वीं रैंक प्राप्त कर आईएएस बन गई। प्रेक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है। बीएसएनल ऑफिस चौपला रोड के पास बिहारीपुर की रहने वाली अदिति वार्ष्णेय ने यूपीएससी की परीक्षा में 57 रैंक हासिल की है। इनके पिता दिनेश वासनी कपड़ा कारोबारी हैं और मां गृहिणी है। अदिति ने पहले प्रयास में ही यूपीएससी क्लियर किया है। मंगलवार की दोपहर जैसे ही रिजल्ट जारी हुआ कि उनके परिवार मे खुशी की लहर दौड़ गई।।
बरेली से कपिल यादव