बरेली- बरेली कॉलेज को राज्य /केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग और अस्थायी करमचारियों को विंनियमितिकरण की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन की कड़ी में आज कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में अस्थायी कर्मचारी पहुंचे। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार जी के कार्यालय पर गये और मंत्री जी से मिलकर अपना ज्ञापन दिया , मंत्री जी ने ज्ञापन को मुख्यमंत्री जी को भेजने का आश्वाशन दिया है , जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि यह आंदोलन मांगों के माने जाने तक जारी रखना है , कल एक सभा दो बजे करके हम अपने आंदोलन को भूख हड़ताल में बदलने का निर्णय लेंगे , क्योंकि जब तक कोई तेज आंदोलन नहीं किया जाएगा तब तक स्थानीय प्रशाशन और कॉलेज प्रशाशन हमारी मांगों को सरकार तक नहीं पहुंचाएगा ।आज अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के एक ग्रीन पार्क में आयोजन के निमंत्रण के मौके पर भी अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने बरेली कॉलेज के आंदोलन को समर्थन और सहयोग की अपील की ,फिर रिठौरा से पहले एक पुलिया को चौड़ीकरण के आंदोलन को जो कि पैनी नजर संस्था के बैनर तले हो रहा है जाकर समर्थन दिया और बरेली कॉलेज आंदोलन को समर्थन भी मांगा , घर घर जाकर मुहिम को और तेज करने को साथ देने को बात की जाएगी । आज ज्ञापन देने वालों में दिनेश कुमार ,राजाराम ,शिबम मौर्य ,सुंदरम मौर्य राजेश ,कुलदीप , विवेक कुमार, चन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री , मनोज कुमार मौर्य , संजीव पटेल , राजीव , आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।।।
बरेली कालेज के अस्थाई कर्मचारियों का भूख हड़ताल में बदल सकता है आंदोलन
