बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की सुबह करीब 6:20 बजे बरेली एयरपोर्ट पर उतरे। आठ मिनट मे चेंजओवर के बाद वह हेलीकॉप्टर से उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए। इस दौरान एयरफोर्स स्टेशन के बाहर तैनात पुलिस फोर्स तैनात रहा। पिथौरागढ़ दौरे के बाद शाम को करीब 5:20 बजे पीएम मोदी यहां दोबारा पहुंचे। एयरपोर्ट पर कुछ मिनट रुकने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री ने सुबह 5.20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से आईएएफ हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी और सुबह 6.20 बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंचे। यहां सिर्फ आठ मिनट ठहरने के बाद 6.28 बजे वह उत्तराखंड के जोलीकांग हेलीपैड रवाना हो गए। शाम 5.20 बजे पुन: बरेली एयरपोर्ट पहुंचे और 5.25 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री के सुरक्षा दस्ते के साथ सुबह दो घंटे तक पीलीभीत बाइपास सड़क मार्ग से उत्तराखंड तक संभावित आवागमन को लेकर रिहर्सल किया। एअरपोर्ट पर खानपान, सुरक्षा की व्यवस्था परखी गई। स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल, एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में सेफ हाउस बनाए। प्रधानमंत्री के चेंजओवर की वजह से हवाईअड्डे की ओर जाने वाली सड़कों को बुधवार को चमकाया गया। सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग और जल निगम के अभियंता काम कराते रहे।।
बरेली से कपिल यादव