झांसी। दो दिन पहले बरेली-इन्दौर एक्सप्रेस में हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए ललितपुर जीआरपी सीआईए और झांसी जीआरीप की संयुक्त टीम ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि चौथा बदमाश भागने में सफल रहा है। पकड़े गये बदमाशों के पास से लगभग पांच लाख रुपए कीमत के जेवरात व नकदी बरामद हुई है। पकड़े गये बदमाश अय्याशी और जुए की लत को पूरा करने के लिए ट्रेनों में चोरी की घटना करते थे। इतना ही नहीं वह उन ट्रेनों को निशाना बनाते थे जिनमें कोई भी स्कॉट नहीं रहता था।
बरेली से इंदौर जाने वाली ट्रेन के स्लीपर कोच एस-5 और एस-6 में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। लूट में बदमाश महिला यात्री का पर्स और मोबाइल लूटकर भाग गये थे। पर्स में लगभग 6 लाख से अधिक कीमत के जेवरात और हजारों की नकदी रखी हुई थी। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने की पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी।
झांसी जीआरपी एसपी प्रतीप मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर ललितपुर थाना प्रभारी संजय सिंह, सीआईए हरिशरण सिंह यादव और झांसी जीआरपी के उपनिरीक्षक विनय साहू समेत अन्य पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने बदमाशों की तलाश शुरु कर दी। तभी टीम को आज तड़के सुबह पता चला कि बुढ़पुरा स्टेशन के नजदीक सुनहर पुलिया के पास बदमाश है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए जीआरपी टीम बताये गये स्थान पर पहुंची। जहां टीम को देख बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने जान जोखिम में डालकर तीन बदमाशों को पकड़ लिया। जबकि चौथा बदमाश भागने में सफल हो गया। तलाशी के दौरान पकड़े गये बदमाशों के पास से लूटे गये लगभग पांच लाख रुपए कीमत के जेवरात और 12 हजार 800 रुपए बरामद कर लिए। बदमाशों को थाने लाया गया। जहां पूछतांछ की गई। पूछतांछ में बदमाशों ने अपना नाम राहुल कुशवाहा निवासी गणेश कालौनी ग्वालियर, प्रवीण तोमर निवासी नई बस्ती निवासी चंदनपुरा थाना हजीरा जिला ग्वायिलर व विनय जाटव निवासी बामौर बताया। जबकि फरार बदमाश का नाम दिनेश गुप्ता उर्फ लाला निवासी इस्लामपुरा मुरैना बताया।
एसपी रेलवे का कहना है कि पकड़े गये बदमाश गुमराह करने के लिए हाथों में थैला लिए रहते थे। जिनमें मूंगफली और गुटखा रखे रहते हैं। जब कोई पूछता तो उन्हें बेचने की बात कहकर बच जाते थे। सभी बदमाश गरीब परिवार से हैं। घटना के दिन भी विनय और प्रवीण नाम के बदमाश ग्वालियर से और राहुल कुशवाहा व दिनेश गुप्ता झांसी रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए थे। दिनेश और राहुल झांसी में पूरे दिन रानी लक्ष्मीबाई पार्क में थे। ट्रेन में सवार होने के बाद दो-दो लोग एस-5 और एस-6 में सवार हो गये। इसके बाद मौका लगते ही महिला यात्रियों से जेवरात और नकदी समेत पर्स लूट लिए। इसके बाद चेन पुलिंग कर ट्रेन की रफ्तार धीमी होते ही बदमाश उतरकर भाग गये।
बदमाशों ने पूछतांछ में बताया कि उन सभी को जुआ, शराब पीना और अय्याशी का शौक है। आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण वह अपने शौक आसानी से पूरे नहीं कर पाते थे। जिस कारण उन्होंने ट्रेनों में चोरी करना शुरु कर दिया। वह उन ट्रेनों को अपना निशाना बनाते थे, जिनमें सुरक्षा नहीं रही रहती थी। एसपी के अनुसार बदमाशों के खिलाफ कई थानों में लूट, चोरी और डकैती की घटनाओं के मामले दर्ज है।
झांसी जीआरपी एसपी ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल करने वाली टीम को सम्मानित किया गया है। उन्हें पुलिस महानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज द्वारा 50 हजार रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।
रिपोर्ट– उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)