बरेली आते समय बदमाशों ने बरसाई गोलियां, भाई के मर्डर मे गवाह पुष्पेंद्र को उतारा मौत के घाट

भुता, बरेली। जनपद के थाना भुता क्षेत्र के गांव खरदाह निवासी पुष्पाल उर्फ पुष्पेंद्र (45) की बरेली लौटते वक्त नवदिया के पास सीएनजी पंप के सामने पीछे से आए बाइक सवारों ने दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर राहगीरों और ग्रामीणों को आता देख फायरिंग करते हुए बीसलपुर की ओर बाइक से भाग गए। पुलिस ने एंबुलेंस से घायल को बरेली भेजा। बताया जा रहा है कि मृतक भाई की हत्या के मामले मे गवाह भी था। जिसके चलते ही हत्या को अंजाम दिया गया है। मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे थाना भुता क्षेत्र के गांव खरदाह निवासी पुष्पाल उर्फ पुष्पेंद्र गांव से बाइक से बरेली जा रहे थे। रास्ते मे रंजिशन घात लगाए बैठे बाइक सवार सशस्त्र बदमाशों ने नवदिया के पास सीएनजी पंप से पहले ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुष्पाल उर्फ पुष्पेंद्र ने रोड किनारे मकान की तरफ भागने की कोशिश की लेकिन बाइक गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने घेरकर तमंचों से गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर कुछ जान पाते तब तक सशस्त्र बदमाश फायरिंग करते हुए गांव की तरफ भाग गए। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर कांबिंग भी की लेकिन कोई बदमाश हाथ नही आया। बाद मे सीओ आशुतोष शिवम, एसपी देहात मुकेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस घटनास्थल के सामने मकान मे लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने जांच करने के साथ ही साक्ष्य जुटाए। पुष्पाल के भाई विनोद की कस्बा भुता मे एक प्लाट के कब्जा और प्रधानी चुनाव को लेकर गांव के ही पूर्व प्रधान पूरनलाल और उसके परिवारजनों से विवाद चल रहा था। आरोप है कि उसी समय प्रधानी चुनाव से पहले मृतक पुष्पाल के भाई विनोद की भी गांव किनारे ही गांव के पूर्व प्रधान के भाई पवन ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमें तीन लोगों पूर्व प्रधान पूरनलाल , पवन, अर्जुन को नामजद किया गया था। मृतक पुष्पाल अपने भाई की हत्या के मुकदमे मे गवाह भी था। भाई की हत्या के बाद पुष्पाल अपने परिवार के साथ बरेली शहर मे रह रहा है। गांव की जमीन की देखभाल करने के गांव आता रहता था। इधर पुलिस को घटनास्थल पर मृतक की मोटरसाइकिल के पास 315 बोर का खाली कारतूस भी पड़ा मिला है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि तीन लोगों ने हत्या को अंजाम दिया है। अभी तक की जांच मे दो आरोपियों की शिनाख्त कर ली गई है। पुलिस की टीम इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। गांव के ही हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल से पुरानी रंजिश है। 2021 मे मृतक के भाई की हत्या कर दी गई थी। जिसमे पूरनलाल का भाई पवन जेल गया था। उन्होंने बताया कि पांच टीमों को लगाया गया जिसमें एसओजी, सर्विलांस व थाने की टीमें शामिल हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *