बरूआसागर में ईद एवं जुमे को लेकर शांति समिति की बैठ़क सम्पन्न

बरुआसागर(झाँसी) बरूआसागर थाना प्रांगण में ईद का त्योहार नजदीक आते देख थाने में बुलाई गयी पीस कमेटी की आवश्यक बैठ़क उप जिलाधिकारी अनुनय झां तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस टहरौली बीके तिवारी की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गयी । बैठ़क में सभी समुदायों के गणमान्‍य नागरिक , राजनेतिक दलों के लोग भी मौजूद रहे ।पीस कमेटी की बैठ़क को संबोधित करते उप जिलाधिकारी अनुनय झां ने कहा कि अगामी 15 जून को अलविदा जुमे तथा मुसलमान भाईयों के पवित्र माह रमजान के रुखसत दिनो सहित साल का सबसे अहम त्यौहार ईद के पर्व को आपसी सौहार्द मुहब्बत भाई चारे तथा कुशलता पूर्वक मनायें । उपजिलाधिकारी अनुनय झां ने कहा कि बरूआसागर में त्योहारों को शांति पूर्वक आपसी प्रेम भाव और भाई चारा से मनाने की परम्परा यहॉ वर्षो से देखने को मिलती आ रही है । इसलिए आगे भी बरूआसागर के शांति प्रिय लोग आपसी सहयोग प्यार मुहब्बत तथा सौहार्द से मुस्लिमों के इस प्रमुख पर्व ईद को मनाकर एतिहासिक नगरी बरूआसागर की साम्प्रदायिक सौहार्द की गौरव शाली परम्परा को आगे भी कायम रखें । उपजिलाधिकारी अनुनय झां ने अंत में कहा कि पवित्र माह रमजान के दिनों में पड़ने बाला ईद का त्योहार खुशियों का त्योहार है । और इस त्योहार को हम सभी मिलजुल कर सदभाव पूर्वक शांति से मनायें ।इसके साथ ही उपजिलाधिकारी अनुनय झां ने नगर एवं क्षेत्र की जनता से अपील की कि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का ऐसा कोई कार्य न करे कि एकता को ठेस पहुंचे । थाना प्रांगण में उप जिलाधिकारी अनुनय झां की अध्यक्षता में चली शांति समिति की बैठ़क में नगर की प्रमुख समस्यायें छायी रही । जिनमें प्रमुख रूप से नगर में छुट्टा घूम रहे सुअरों की रोकथाम / नगर में अन्ना जानवरों के आतंक . ईदगाह परिसर में 11000 केवीए के नीचे लटके तार / पेयजल एवं सफाई व्यवस्था / तथा बिजली की व्यवस्था जैसी मॉगों को प्रशासनिक अफसरों के समक्ष रखकर शीघ्र ही इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने का अनुरोध किया । जिस पर उपजिलाधिकारी अनुनय झां ने गणमान्य संम्भ्रात नागरिकों के अनुरोध को गम्भीरता से लेते हुए तुरन्त ही संबधित विभागों को शांति समिति की बैठ़क में उठ़ाई गयी इन समस्या का निदान तुरन्त करने के निर्देश दिये । एवं ईद के त्योदार पर साफ सफाई रोशनी जलापूर्ति व्यवस्था सहित पुलिस व्यवस्था चाक चौबन्ध रखने के लिए कहा । क्षेत्राधिकारी टहरौली बी के तिवारी ने उपस्थित सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा देश सभी धमों सहित सदभावना वाला देश है । हमे सभी धमों के मान सम्मान मर्यादा का ध्यान रखते हुए सभी धमों के त्यौहारों को एकजुटता के साथ मनाते हुए एकता का संदेश देने का कार्य करना चाहिए । थानाध्यक्ष बीरेन्द्र बिक्रम सिंह ने अराजक तत्वों को किसी भी कीमत पर नगर की शान्ती व्यवस्था भंग नही होने दी जायेगी । किसी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति अथवा कोई भी जानकारी किसी भी समय पुलिस को दी जा सकती है ।खुरापाती तत्वों पर पुलिस अपनी पैनी निगाह बनाये हुए है ।अराजकता फैलाने की कोशिश करने वालो पर कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी । इस मौके पर उपजिलाधिकारी अनुनय झां, क्षेत्राधिकारी टहरौली बी के तिवारी, थानाध्यक्ष बीरेन्द्र बिक्रम सिंह ,वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजीव कुमार वैश्य ,उदयवीर सिंह ,अजयपाल सिंह ,नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा, डा.इस्लाम मंन्सूरी ,रफीक खां,पीर मुहम्मद, संन्दीप जैन ,दिनेश मिश्रा, शंकर अग्रवाल,प्रमोद राय,मोनू नायक,रुपेश नायक,राधाचरण मिश्रा,जयप्रकाश बिरथरे ,सरदार जगबीर ,मुकेश अग्रवाल ,रमाशंकर दुवे सुनील बैध,राजू चौवे,जाकिर ,अब्बू खां,आदि मौजूद रहे ।

रिपोर्ट: अमित जैन, उमेश रजक बरुआसागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *