बरूआसागर (झॉसी) मण्डी निर्देशक मंड़ी परिषद लखनऊ के द्धारा स्वच्छता मिशन अभियान को गति प्रदान करने हेतु बरूआसागर की नवीन मंड़ी समिति को भेजा गया शासन का का फरमान-मंड़ी प्रांगण में स्वच्छता साफ सफाई व्यवस्था चाक चौबन्ध रखने का निर्देश प्राप्त होते ही नवीन सब्जी मंड़ी में सफाई अभियान चलाया गया ।
नवीन मंड़ी समिति बरूआसागर के सचिव कैलाश नारायण (गुल्लन) ने शासन का आदेश मिलते ही मंड़ी के अन्दर साफ सफाई कराते हुए मंड़ी में मौजूद नालियों में जमी मिट्टी कूड़ा कचरा को जेसीबी मशीन की मदद से नालियों को साफ कराया । तथा मंड़ी प्रांगण साफ सुधरा रखने हेतु सड़को की झाडूओं से साफ सफाई करा डाली ।मंड़ी सचिव कैलाश नारायण (गुल्लन) ने बताया कि आगे भी मंड़ी में साफ सफाई अभियान जारी रहेगा ।
रिपोर्ट: अमित जैन, उमेश रजक बरुआसागर