बरेली। तहसील सदर के सभागार में शनिवार सुबह दस बजे से संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश का असर भी संपूर्ण समाधान दिवस पर दिखाई दिया। दोपहर 12 बजे तक बहुत कम फरियादी संपूर्ण समाधान दिवस मे शिकायत लेकर पहुंचे। 12 बजे के बाद बरसात के थमते ही फरियादियों की भीड़ संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंच गई। ज्यादातर शिकायतें जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर आई। संपूर्ण समाधान दिवस में क्यारा के ग्रामीणों ने कुपोषित बच्चे और गर्भवती महिलाओं के पोषाहार की कालाबाजारी की शिकायत की। आंगनबाड़ी वर्कर बाजार में पोषाहार बेचने के आरोप लगाए। ग्रामीणों ने साक्ष्य के तौर पोषाहार को बेचने का वीडियो अधिकारियों को मुहैया कराने का दावा किया। संपूर्ण समाधान दिवस में 46 शिकायतें आई। मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हुआ। क्यारा के ग्रामीणों का कहना है कि कई बार आंगनबाड़ी वर्कर से पोषाहार की कालाबाजारी को लेकर विरोध किया जा चुका है। इसके बाद भी पोषाहार बेचा जा रहा है। ग्रामीणों ने कानूनी कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने डीपीओ को मामले की जांच कर कार्रवाई की जिम्मेदारी दी है। बदायूं रोड के सर्वोदय नगर की महिलाओं ने बिल्डर पर जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगाए। महिलाओं ने कहा कि बिल्डर ने उनकी जमीन को पार्क में दिखाकर बीडीए से नक्शा पास करा लिया। बीडीए को गुमराह किया गया है। जबकि जमीन के दस्तावेज उनके पास हैं। एसडीएम ने तहसीलदार सदर से जांच कर रिपोर्ट मांगी है।।
बरेली से कपिल यादव