फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे पड़ोसी की छत का बरसात का पानी अपनी छत पर आने से रोकने के लिए चार बेटों के साथ मारपीट और पथराव करने का मामला सामने आया है। इस मारपीट मे परिवार के आठ लोगों को गुम चोटें आई है। मामले की शांति भंग में रिपोर्ट दर्ज हुई तो थाने से जमानट पर छूटने पर आरोपियों ने दोबारा घर पर आकर गाली गलौज औरजान से मारने की धमकी दी है। मेहतरपुर तेजा सिंह गांव निवासी मुन्ने के घर पर पड़ोसी फिरोज की छत का पानी आता था। इसे रोकने के लिए कहने पर फिरोज ने अपने चार बेटों के साथ मिलकर मुन्ने से मारपीट और जान से मारने कीधमकी दी। गांव वालों के समझाने पर मुन्ने ने पुलिस में शिकायत नहीं की। अगले ही दिन सभी ने एक राय होकर गालियां देने लगे और विरोध करने पर लाठी और धारदार हथियार निकाल कर मुन्ने में घर मे घुस गये। वहां दिन दबंगों ने रणनीति बनाते हुए अपने बेटों को बुलाकर एकराय होकर अगले दिन गंदी गंदी गालियां देते हुए पथराव किया और लाठी डंडों के साथ घर मे घुसकर मुन्ने उसके पुत्र इमरान व बेटी सैलून, नगमा, नगीना, सबीना, सायना, सायदा और पत्नी समीन को बुरी तरह पीटकर घायल कर घर का दरवाजा भी तोड़ दिया। गांव में मारपीट और पथराव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का सीएचसी भेजकर इलाज कराया। मुन्ने की तहरीर पर पुलिस ने फिरोज और जिशान, अजीम, सईम, फईम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। पीड़ित परिवार ने बताया कि पुलिस ने शांति भंग की कार्यवाही करते हुए जमानत दे दी। आरोपियों ने गांव पहुंच कर फिर से घर के दरवाजे पर आकर गालियां दी और धमकी की कि अब वह कुछ भी करे उनके खिलाफ मुकदमा तो दर्ज हो ही चुका है। प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि आपस में झगड़ा मारपीट हुई है। जिसका मुकदमा पजीकृत है। पुलिस करवाई कर रही है पथराव की बात झूठी है।।
बरेली से कपिल यादव