‘बरंगम 2024’ का चौथा दिन: बरेली के कलाकारों ने नाटक “सफ़र” का किया मंचन

बरेली। रंगालय एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी के तत्वावधान में 14 वें बरेली रंग महोत्सव ‘बरंगम 2024’ के पांचवे दिन कलाकारों ने नाटक सफ़र का मंचन किया। सुशील कुमार सक्सेना द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक का ताना बाना रोज़मर्रा की ज़िंदगी की समस्याओं तथा बच्चों द्वारा अपने माता-पिता को वृद्ध आश्रम में छोडकर आने पर उपजे दर्द को प्रस्तुत किया गया।

कथानक में दो बुजुर्गों की ओल्ड ऐज होम में मुलाकात होती है जहां वो अपने जीवन के विषय में एकदूसरे से चर्चा करते हैं और अपने अपने दुःख के विषय में बताते हैं अपने ही बच्चों द्वारा तिरस्कारित दोनों बुजुर्गों के बीच भाव विभोर कर देने वाली कहानी पर आधारित है नाटक सफ़र।

नाटक में कलाकारों ने दर्शकों को द्रवित कर दिया।

कार्यक्रम का संयोजन शैलेन्द्र कुमार ने किया। संगीत मानस सक्सेना, लाइट शैलेन्द्र सिंह, स्टेज सज्जा मालिनी सक्सेना का रहा। मुख्य किरदार सुशील कुमार सक्सेना व श्रीमती उषा सिंह ने निभाये।

कार्यक्रम मे अजय गौतम का विशेष सहयोग रहा। मुख्य अतिथि फन सिटी के अनिल अग्रवाल, अमिता अग्रवाल व डॉ विनोद पागरानी रहे।

अन्य अतिथियों में सपना दिवेदी, शुभी शर्मा, शालिनी गुप्ता, प्रिया गुप्ता, मोहित सक्सेना, मानस सक्सेना, राजेन्द्र सिंह, संजय कुदेशिया, सुशील कुमार सक्सेना, सचिन श्याम भारतीय, अंचल अहेरी, महेन्द्र पाल, संजीव सक्सेना, कवि रोहित राकेश, ऋषि रंजन सिंह, संजय मठ आदि दर्शक मौजूद रहे।

– बरेली से सचिन श्याम भारतीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *