बरेली देहात। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को गौरीशंकर गुलड़िया शिव मंदिर पर सुबह से ही शिव भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई। सुबह 4 बजे ही मंदिर के कपाट खुले तो श्रद्धालु बम बम भोले के जयकारों के साथ मंदिर में जलाभिषेक करने लगे। कछला, हरिद्वार से कांवड़ लेकर आए कांवड़ियों ने गौरी शंकर शिव धाम मंदिर में जलाभिषेक किया। एसपी देहात दक्षिणी अंशिका वर्मा और एडीएम पूर्णिमा सिंह ने मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मीरगंज सीओ अंजनी कुमार तिवारी, एसडीएम आंवला विदुषी सिंह और सिरौली इंस्पेक्टर जगत सिंह मौजूद रहे। मंदिर परिषद मे मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मंगल सिंह वर्मा, मोहनलाल वर्मा, गुलड़िया प्रधान ज्ञानचंद लोधी, राकेश लोधी, विशेष, ओमपाल, सीताराम, राजवीर आदि लोग मौजूद रहे। मंदिर के पुजारी राम जी शुक्ला ने शिव भक्तों को तिलक लगाकर आशीर्वाद देते रहे। वही सावन के दूसरे सोमवार को जल लेकर लौटे नवाबगंज के कांवड़ियों ने बम-बम भोले के जयकारों के साथ मंदिरों में जलाभिषेक किया। ईध जागीर गांव के प्राचीन शिव मंदिर मे बड़ी तादात में कांवड़िया जलाभिषेक के लिए पहुंचे। कस्बा सेंथल कांवड़ दल के कावड़ियों ने कछला से गंगाजल लाकर कस्बे की परिक्रमा कर राधाकृष्ण मन्दिर, शिव पार्वती मौर्य मन्दिर, सुदामा मन्दिर में जलाभिषेक किया। वही पंडरा, बिशनपुर, ग्रेम, हरदुआ, औरंगाबाद, बहोरनगला, इनायतपुर, बरखन, रतना, खिलचीपुर, दाबी खेड़ा, पंडरी आदि गांवों के मंदिरों में भी कावड़ियों ने पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। वही मीरगंज मे सावन माह के दूसरे सोमवार को शिव भक्तों ने शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारे के साथ जलाभिषेक कर अपने अराध्य का पूजन किया। शिवालयों में प्रात:काल से ही जलाभिषेक को कतारें लग गई। मीरगंज के सिरौली चौराहा के पास मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। कांवड़ियों ने रिठौड़ा के प्राचीन मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद अपने-अपने गांव के मंदिरों में जल चढ़ाया। कांवड़िया शिव के भजनों पर थिरकते गांव पहुंचे। वही फरीदपुर मे विश्व हिन्दू परिषद और बजरंगदल के नेतृत्व में एक कांवड़ राष्ट्र को समर्पित विशाल कांवड़ यात्रा सुबह 9 बजे मोहल्ला बक्सरिया शिव मंदिर से शुरू होकर ग्राम कादरगंज पढेरा रामगंगा से जल लेकर हर हर महादेव बम बम भोले के जयकारों के साथ निकली। शिवभक्तों ने पहलऊ शिव मंदिर पर जलाभिषेक किया। उपजिलाधिकारी मल्लिका नैन ने शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत सम्मान किया। कांवड़ियों को पानी की बोतल और फल वितरित किया। वही बहेड़ी के कोतवाली परिसर मे पुलिस ने आमजन के सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण कराया। इस मंदिर का शुभारंभ एसएसपी अनुराग आर्य ने किया। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह तोमर ने कोतवाली परिसर के मंदिर के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया था। उन्होंने नए शिव परिवार के मंदिर का निर्माण शुरू कराया।।
बरेली से कपिल यादव