बरेली। गुरुवार को जिला खनन अधिकारी और तहसील सदर की टीम ने बभिया क्षेत्र मे अवैध खनन की शिकायत पर छापेमारी की। टीम को देखकर खनन माफिया ट्रैक्ट्रर-ट्रॉली और कार को छोड़कर भाग गए। खनन अधिकारी ने मिट्टी से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार को बभिया पुलिस चौकी पहुंचाया। जिला खनन अधिकारी ने ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार को सीज कर दिया। डीएम को पूरे प्रकरण की रिपोर्ट भेजने की तैयारी की जा रही है। उसके बाद जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जनपद मे मिट्टी खनन का अवैध कार्य जोरों पर है। दिनदहाड़े खनन माफिया लोडर मशीन के सहारे धरती का सीना चीर रहे है। जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए है। इस समस्या पर लगाम लगाने को लेकर जिम्मेदार अधिकारी संजीदा दिखाई नही देते। जिससे खनन माफियाओं का अवैध धंधा खूब फल-फूल रहा है। अधिकारी सिर्फ शिकायत पर ही कार्रवाई करते नजर आते है। इसके अलावा आंखें बंद कर का कस्बा व शहरों से निकल जाते है। जिससे प्रशासन व पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे मे है।।
बरेली से कपिल यादव