वाराणसी/सेवापुरी- कपसेठी थाना के कोइलार गांव में बुधवार को 30वर्षीय युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिये भेज दिया है |
मृतक की शिनाख्त शैलेश यादव हरिहरपुर थाना सुरेरी जौनपुर के रूप में हुई बताया जाता है कि बुधवार के सुबह गांव के हीरालाल की पुत्री खेत में गोबर फेकने गयी थी तो शव देख कर जानकारी गांव वालों को दी सूचना पर पहुची कपसेठी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया| मृतक के शरीर पर कही भी चोट के निशान नहीं थे ग्रामीणो के अनुसार वह अर्द्ध विक्षिप्त था| वह एक सप्ताह से कोईलार गांव में ही घुम रहा था संभावना व्यक्त की गयी है कि लू लगने से ही उसकी मौत हुयी है| मृतक के परिजन थाने पर पहुच चुके थे ।
रिपोर्ट:-चंद्रभान सिह कपसेठी