वाराणसी-बनारस की बेटी पूनम यादव द्वारा आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी राष्ट्रमंडल खेल में भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचने पर फूंले नही समाये जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने सोमवार को परिजनों को बधाई देने मिठाई ले हरहुआ विकास खण्ड के ग्राम सभा दादूपुर पहूॅचे और पूनम के पिता कैलाशनाथ यादव को मिठाई खिलाकर बधाई उनकी पुत्री पूनम यादव के ग्लासगो कामनवेल्थ गेम में वेटलिफ्टिंग का गोल्डमेडल जीतने की बधाई दी तथा उनका कुशलक्षेंम पूछा। इस दौरान उन्होने पूनम यादव और उनके सभी भाई बहनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान पूनम के पिता कैलाशनाथ यादव ने मुख्य मार्ग से उनके घर तक आ रहे सड़क के मरम्मत की मॉग जिलाधिकारी से किया। जिलाधिकारी ने सड़क मरम्मत शीघ्र कराये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी से मिलकर परिजन काफी खुश हुए।
जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने कहॉ कि बनारस की बेटी पूनम में पूरी दूनिया में बनारस ही नही, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया हैं। उन्होने विशेष रूप से जोर देते हुए कहॉ कि जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को शासन द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप दिये जाने वाली सुविधायें उन्हे प्राथमिकता पर हर हालत में मुहैया कराया जायेगा।
जिलाधिकारी के साथ बीडीओ हरहुआ श्वेतांक सिंह, एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह, सेक्रेटरी चंद्रभान भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल