बधाई ले गई घुमंतू महिला, शिकायत पर किन्नरों को पीटा, बीच सड़क पर उतारे कपड़े, किया हंगामा

बरेली। जनपद के थाना कैंट क्षेत्र की नकटिया पुलिस चौकी के सामने महिला और किन्नरों के बीच विवाद हो गया। किन्नरों ने महिला और उसके पति पर पीटने का आरोप लगाया। इस दौरान किन्नरों ने कपड़े उतारकर हंगामा भी किया। मामला कोतवाली क्षेत्र की जज कॉलोनी मे किन्नर बनकर घुमंतु परिवार की महिलाएं बधाई ले आई। मामले की सूचना पर जब किन्नर गुट महिला के घर शिकायत करने पहुंचे तो दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। किन्नरों ने कपड़े उतारकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे सड़क पर जाम की स्थिति बन आई। बीच सड़क पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते किन्नरों को पुलिस मनाने में जुटी रही। घटना के कई वीडियो सामने आए है। जिससे लोगों की नजरें शर्म से झुक गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। किन्नर गुट ने कैंट थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका ग्रुप कोतवाली क्षेत्र मे जज कॉलोनी में बधाई लेने गया था। वहां जाकर पता चला कि पहले ही किन्नर बनकर नकटिया क्षेत्र मे डेरे मे रहने वाली महिला किन्नरों के नाम पर बधाई लेकर जा चुकी है। मामले की शिकायत करने किन्नर ग्रुप के लोग कैंट क्षेत्र में नकटिया मे महिला के डेरे पर पहुंचे। आरोप है कि महिला व उसके पति सहित अन्य लोगों ने किन्नरों के साथ मारपीट कर दी। दोनों पक्षों के बीच जुबानी तकरार होने लगी। मामला पुलिस चौकी पर पहुंचा तो यहां भी दोनों पक्षों के नोकझोंक होती रही। महिलाओं और किन्नरों के बीच नोकझोंक के बीच पुलिस भी पस्त पड़ गई। समझाने के बावजूद भी दोनों पक्ष पीछे हटने को तैयार नही हुए। बताते हैं कि किन्नरों इसके बाद यहां पकड़े उतारकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने किन्नरों को बमुश्किल शांत कराया। सीओ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि किन्नरों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *