बरेली। जनपद बदायूं मे दर्दनाक हादसे में स्कूली बच्चों की हुई मौत के बाद प्रशासन हरकत मे आया है। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने अफसर के साथ बैठक करते हुए बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए जाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने सभी बीएसए को निर्देश दिये कि कोई भी छात्र विद्यालय परिसर मे स्कूटी न लाए। स्कूलों मे केवल स्कूल या फिर अनुबन्ध पर ही वाहन होंगे संचालित। सभी निजी वैन को बन्द करने के आदेश दिए है। इसके लिए परिवहन, पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप टीम गठित कर कार्रवाई करें। सभी विद्यालयों को नोटिस भेजने की बात कहते हुए छात्र संख्या के हिसाब से वाहन अनुबन्धित करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाए। कमिश्नर ने सभी जिलों के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालयों मे संचालित अवैध वाहनों पर कार्रवाई की जाए। एडी बेसिक को निर्देश दिए कि बीएसए, एबीएसए की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए मुख्यालय को एक पत्र भेजा जाए। मंडल के सभी जिलों में गैर मान्यता प्राप्त संचालित स्कूलों का चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान आईजी डा. राकेश सिंह, एसपी यातायात राम मोहन, सम्भागीय परिवहन अधिकारी केपी गुप्ता, संयुक्त निदेशक शिक्षा राकेश कुमार, एडी बेसिक विनय कुमार आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव