बरेली। गुरुवार को शहर के चौपुला पुल के नीचे ट्रंक सीवर लाइन के कार्य के चलते बुधवार से रुट डायवर्जन किया गया था। डायवर्जन की व्यवस्था न होने पर बदायूं पुल पर दिन भर जाम लगा रहा। पुल पर जाम के चलते सिटी स्टेशन रोड पर राहगीरों को आने-जाने मे दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कड़ी धूप मे लोग जाम में घंटों फंसे रहे। चौपुला पर कार्य के चलते बदायूं, आगरा व मथुरा की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को रामगंगा तिराहे से होते हुए चनहेटी क्रासिंग, लाल फाटक क्रासिंग से शहर मे एंट्री करने की व्यवस्था बनाई गई थी। इधर दिल्ली, मुरादाबाद व रामपुर की ओर से आने वाले बड़ों वाहनों को शहर में एंट्री के लिए मिनी बायपास तिराहे से इज्ज्तनगर स्टेशन तिराहे, डेलापीर होते हुए व्यवस्था बनी थी। डायवर्जन प्वाइंट पर कुछ जगह बैरियर न होने के चलते लोग गाड़ियां लेकर पहुंच गए और देखते ही देखते जाम लग गया। बदायूं पुल पर वाहनों के पहिए थम गए। व्यवस्था बिगड़ती देख आनन-फानन मे ट्रैफिककर्मी सक्रिय हुए। वाहनों को गुजारा गया। इसके बाद डायवर्जन के मुख्य प्वाइंटों पर बैरियर लगाए गए। फिर भी बदायूं पुल पर जाम की स्थिति बनी रही। बदायूं रोड से आने वाले वाले बड़े वाहन बदायूं पुल पर आ गए। लिहाजा पुल पर दोनों ओर के वाहनों को लोड बढ़ता गया। थोड़ी ही देर बाद गाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए जगह तक न मिली। पुल पर आवागमन पूरी तरह से रुक गया। जाम की स्थिति इस कदर बिगड़ गई कि बदायूं पुल से लोगों को निकलने का रास्ता तक न मिल रहा था। इस पर एक राहगीर ने ट्रैफिक कार्यालय फोन घनघना दिया। जाम की स्थिति के बारे मे बताया। एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने तुरंत ही संज्ञान लिया। यातायात पुलिस और सक्रिय हुई। लोग बेतरतीब वाहन न निकाले इसको लेकर बैरियर के साथ अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई।।
बरेली से कपिल यादव