बरेली, बदायूं। जनपद बरेली के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के ग्राम रजऊ परसपुर मे जनसेवा केंद्र संचालक की हत्या के मामले के दो आरोपियों ने बदायूं पुलिस से सेटिंग कर तमंचा समेत अपनी गिरफ्तारी दे दी। उन्हें वहां जेल भेज दिया गया। हैरत की बात यह है कि बदायूं पुलिस ने तमंचे रखने के आरोप मे दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी दिखाई। जब इसकी जानकारी हुई तो बिथरी चैनपुर थाना पुलिस हैरान रह गई। बिथरी पुलिस दोनों आरोपियों को कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। वही बिथरी चैनपुर पुलिस व एसओजी दो मुख्य आरोपियों की तलाश मे जगह-जगह दबिश दे रही थी। मामले की पोल खुलने पर आईजी डॉ.राकेश सिंह ने नाराजगी जताई तो एसपी बदायूं ने दरोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। बिथरी चैनपुर के गांव रजऊ परसपुर मे रहने वाले जनसेवा केंद्र संचालक नन्हे बाबू की 27 नवंबर की रात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी। इस मामले मे उनकी पत्नी अंकिता ने थाना बिथरी चैनपुर मे मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें मुख्य आरोपी के तौर पर गांव के ही सगे भाई भूरे और राजवीर के नाम सामने आए थे। जमीन के विवाद को लेकर नन्हे बाबू की हत्या की गई थी। पुलिस और एसओजी टीम दोनों आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी। उनके कई रिश्तेदार भी हिरासत में लेकर पूछताछ को बैठाए गए। मगर इसी बीच भूरे और राजवीर ने बदायूं पुलिस से सेटिंग कर ली और मंगलवार को थाना सिविल लाइंस मे दरोगा वीर सिंह, हेड कांस्टेबल शोभित यादव, कांस्टेबल कालीचरन व सुशील कुमार के जरिए गिरफ्तारी दिखा दी। मामला खुलने पर आईजी डॉ.राकेश सिंह ने इस पर नाराजगी जताई तो एसपी बदायूं डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने दरोगा समेत चारों को सस्पेंड कर दिया है। थाना प्रभारी समेत अन्य की भूमिका की जांच कराई जा रही है। बिथरी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने अब आरोपियों की कस्टडी रिमांड लेने की तैयारी मे है।।
बरेली से कपिल यादव