* रुहेलखंड मे फिल्म सिटी बनने की सारी क्षमताएं
बदायूं, बरेली। शनिवार को बदायूं मे फिल्म अभिनेता राजपाल यादव करीब साढ़े बारह बजे जिला जेल पहुंचे। उन्होंने बिल्सी से विधायक रहे योगेंद्र सागर से जेल मे मुलाकात की। करीब एक घंटा मुलाकात के बाद जेल से निकले राजपाल यादव ने कहा कि पूर्व विधायक योगेंद्र सागर से उनके पारिवारिक रिश्ते है। जब हम पढ़ते थे तो लखनऊ मे परिवार की तरह रहते थे। सागर परिवार से 35 साल पुराना रिश्ता है। यही वजह है कि उनसे मिलने यहां जेल में आया हूं। पूर्व विधायक के जीवन मे आए उतार-चढ़ावों को लेकर कहा कि हम भले ही उनसे न मिल सकें लेकिन लगातार परिवार के संपर्क में हूं। राजपाल यादव ने कहा कि वह 1999 में फिल्म इंडस्ट्री में आए। तब से दो सौ से अधिक फिल्में कर चुके है। इनमें भूलभुलैया सुपर हिट हुई। अब क्रिसमस पर वनवास मूवी रिलीज हो रही है। अभी तक हर साल 10 फिल्मों का औसत रहा है। राजपाल ने बताया कि उनकी काफी रिश्तेदारी बदायूं में है। जेल में मुलाकात के समय पूर्व विधायक योगेंद्र सागर के पुत्र बिसौली से भाजपा के विधायक रहे कुशाग्र सागर मौजूद रहे। वही बरेली मे महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय मे आयोजित रूआ उवाच मे पहुंचे अभिनेता राजपाल यादव का जोरदार तरीके से स्वागत किया। उनके साथ साहित्यकार सुधीर विद्यार्थी भी रहे। एमबीए सभागार तालियों से गूंज उठा। राजपाल यादव ने भी हाथ उठाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने कहा कि हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि रुहेलखंड जल, जंगल-जमीन, पहाड़ी और पर्यावरण से ओतप्रोत है। यहां शत प्रतिशत फिल्म सिटी बनने की संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि हमारा सपना है कि रुहेलखंड में फिल्म सिटी बने। इसके लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि देश में कई फिल्म सिटी है लेकिन राजपाल यादव की मदर फिल्म सिटी गोरेगांव ईस्ट मुंबई ही रहेगी। आपको बता दें कि रूआ उवाच कार्यक्रम विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र की ओर से आयोजित किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव