बरेली- महापौर का प्रयास कि बदल कर रहेंगे बरेली का असर अब दिखने लगा है लोगों का स्वच्छता के मायने समझ आ रहें है और इसका उदाहरण दिया है कर्मचारी नगर के पार्षद दीपक सक्सेना ने।
जानकारी के अनुसार बदल कर रहेंगे बरेली की सोच अब असर दिखा रहीं है ।इसी क्रम में कर्मचारी नगर के पार्षद दीपक सक्सेना ने एक सड़क गोद ली थी।स्वच्छता के मापदंड पर वह सडक खरी उतरी ।उनके इस प्रयास को सभी ने सराहा। इसी क्रम में उन्हे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल और महापौर उमेश गौतम ने एक प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पार्षद दीपक सक्सेना ने यह प्रमाण पत्र अपने वार्ड को लोगों को समर्पित करते हुए कहा कि यह सब मेरे वार्ड के लोगों के प्रयास से संभव हुआ है।अब वह दिन दूर नहीं जब लोगों को स्वच्छता का महत्व समझ आने लगेगा। और तभी हमारे प्रधानमंत्री जी का प्रयास स्वच्छ भारत अभियान का असर दिखने लगेगा। आज लोग स्वच्छता को लेकर जागरूक हो रहें है इसमे अब कोई संदेह नहीं है।