बदमाशों ने महिला यात्री से लूटे साढ़े सात लाख के जेवरात

झांसी- बरेली से इंदौर जा रही ट्रेन में रात्रि के दौरान बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने एक महिला यात्री को अपना निशाना बनाया और उसे पर्स छीनकर भाग गये। जिसमें लगभग साढ़े सात लाख के जेवर और हजारों की नकदी रखी हुई थी। पीड़िता ने झांसी जीआरपी से रोते-बिलखते हुए घटना के बारे में अवगत कराया। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाही शुरु कर दी। जिसमें जीआरपी को बड़ी सफलता हासिल हुई है।

बरेली से इंदौर जाने वाली ट्रेन के स्लीपर कोच एस-4 की सीट नम्बर 39 पर रेनू शर्मा नाम की महिला अपने पति और बच्चों कें साथ सफर कर रही थी। रेनू शर्मा परिवार के साथ रोते-बिलखते हुए झांसी जीआरपी पहुंची। जहां रेनू शर्मा का कहना है कि ट्रेन भोपाल की ओर जाने के लिए अभी झांसी स्टेशन से निकली ही थी तभी उसमें बदमाश आ गये। बदमाशों उसका पर्स छीन लिया और उतरकर भाग गये। यह देख उसने शोर मचाया, शोर सुनकर उसकी मदद होती बदमाश काफी दूर निकल गये।

पीड़िता के अनुसार पर्स में साढ़े सात लाख के जेवरा और 50 हजार रुपए नकद व अन्य सामान रखा हुआ था। जिस कारण महिला रोने चिल्लाने लगी। इसकी सूचना जीआरपी के उच्चाधिकारियों और झांसी जीआरपी को दी गई। सूचना मिलते ही जीआरपी हरकत में आई और बदमाशों की तलाश शुरु कर दी। सूत्रों की मानें तो बदमाशों की तलाश करते हुए जीआरपी टीम ने सफलता हासिल कर ली है। फिलहाल पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत झांसी पहुंचकर जीआरपी से की है।

रिपोर्ट– उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *