बढ़ती गर्मी में पानी को तरसने को मजबूर:खराब हैंड पंपों पर नहीं दे रहे ध्यान

आज़मगढ़ – अप्रैल माह के अभी 20 दिन ही गए हैं और सूर्यदेव के तेवर इतने तल्ख़ हो चुकेहैं कि अभी से लोग त्राहिमाम त्राहिमाम करने को मजबूर हो गए हैं। मई जून में हालात क्या होंगे लोग सोचकर ही काँप उठ रहे हैं। इसभीषण गर्मी में लोग जल ही जीवन का सूत्र थामकरजी रहे हैं लेकिन हालातयह है कि नगर में लोग इस भीषण गर्मी में एक एक बूँद बूँद पानी के लिए तरस रहे हैं। नगर वह रेगिस्तान नज़र आ रहाअहै जहां हर पथिक केवल मृग मरीचिका का एहसास हो रहा है कि आगे पानी मिलेगा। लेकिन खराब हैंडपंप, निष्क्रिय प्याऊ के चलते हर व्यक्ति एक एक बूँद को तरस रहा है। किसी भी चौराहे तिराहे सार्वजनिक स्थान पर अभीतक पानी की व्यवस्था काकोई ठोस प्रबंध प्रशासनव पालिका के द्वारा नहीं किया गया है। निष्क्रियता के चलते ठण्डा पानी बेचने व आरओवाटर सप्लाई करने वालोंकी चांदी ही चांदी कट रही है।
रिपोर्टर-राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *