नागल/ सहारनपुर- बढती ठन्ड के साथ साथ तहसील प्रशासन भी जाग गया है, और कस्बे में अलाव जलाने की व्यवस्था कर दी है।बढती ठन्ड एवं कोहरे के कारण दैनिक जनवाणी ने अभी तक अलाव नहीं जलाये जाने का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसका सँज्ञान लेकर उपजिलाधिकारी देवबन्द रितु पुनिया ने हल्का कानूनगों रिजवान अली एवं हल्का लेखपाल सुल्तान सिंह को तत्काल प्रभाव से कस्बे में अलाव जलवाये जाने के लिए र्निदेशित किया ।लेखपाल सुल्तान सिंह ने उपजिलाधिकारी के आदेश पर बस स्टैंड नागल, ब्लॉक चौराहे एवं राजस्व विभाग के कार्यालय पर अलाव जलाने की व्यवस्था कर अलाव जलवाये।वरिष्ठ नागरिकों ने इसके लिए उपजिलाधिकारी देवबन्द का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
– सुनील चौधरी सहारनपुर