फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। ज्येष्ठ महीने के पहले बड़े मंगल पर जिले भर का वातावरण बजरंगबली की भक्ति से सराबोर हो उठा। हनुमान मंदिरों में सुबह से ही दर्शनर्थियों ओर पूजार्थियों का तांता लग गया। कहीं सामूहिक रूप से संगीतमय सुंदरकाण्ड का पाठ हुआ तो कही लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। कई जगह श्रद्वालुओं ने राहगीरों को शर्बत और ठंडा पानी पिलाया। बड़ा बाग, सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर सहित विभिन्न हनुमान मंदिरों मे सुबह से भक्तों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। कई भक्तों ने यहां भण्डारे का आयोजन भी किया था। बजरंगबली का भोग लगाने के बाद प्रसाद वितरित किया गया। जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर, सिकलापुर चौराहा स्थित हनुमान मंदिर, अलखनाथ मंदिर, स्टेडिम रोड सहित कई स्थानों पर शर्बत वितरण भी किया गया। ज्योतिषाचार्य पंडित मुकेश मिश्रा ने बताया कि ज्येष्ठ मास के सभी मंगलवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाने के साथ ही हनुमान चालीस, हनुमानष्टक, बजरंग बाण, मंत्र जाप, सुंदर कांड का पाठ करने से बीमारियों से मुक्ति मिलती है। साथ ही सभी समस्या हनुमान जी हर लेते हैं। इस बार ज्येष्ठ मास के चार मंगलवार है। पहले मंगलवार को उषा नक्षत्र व ब्रह्म योग के संयोग में विधि विधान से पूजन व दर्शन के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। बड़ा बाग स्थित हनुमान मंदिर में भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाने के साथ ही हनुमान जी को छप्पन भोग लगाया गया। रोहिली टोला स्थित माहौर वैश्य नौदुर्गा मंदिर में युवाओं ने सुंदरकांड का पाठ किया। आकर्ष मिश्रा, जितिन, शुभम, नितिन, मयंक आदि रहे। पहले बड़े मंगल पर कस्बा फतेहगंज पश्चिमी मे व्यापारियों, समाजसेवियों और राजनीतिक व्यक्तियों ने राहगीरों को ठंडा मीठा शरबत वितरण कराया। इससे पहले सुबह श्रद्धालुओं ने मंदिरों में हनुमान जी की पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ किया। उसके बाद हनुमान जी को लड्डुओं का भोग लगाकर प्रसाद वितरण कराया गया। उसके बाद श्रद्धालुओं ने राहगीरों को शरबत वितरण कराया। डॉ मुदित प्रताप सिंह, डॉ मनोज शर्मा, महेंद्र सिंह, अनुज गंगवार, हरीश गंगवार, हर्ष सोमवंशी, कौशल पंडित, नीरज राजपूत, अंकित सिंह, शशांक गुप्ता, कमल गुप्ता आदि लोगों ने विशेष सहयोग कर कस्बा वासी और राहगीरों को शरबत वितरण कराया।।
बरेली से कपिल यादव