बरेली। सनातन धर्म मे ज्येष्ठ मास का बहुत महत्व है और उसमे भी खास है इस महीने मे पड़ने वाले मंगलवार। ज्येष्ठ माह के मंगलवार को हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। इस माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहते है। श्री शिरडी साई सर्वदेव मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि बड़े मंगलवार को पियाऊ लगाने से हनुमान जी की विशेष कृपा मिलती है। उन्होंने बताया कि इन दिनों सूर्य पृथ्वी के सबसे करीब रहता है। जिससे गर्मी अपने चरम पर रहती है। उन्होंने बताया कि बड़े मंगलवार को शर्बत और शीतल जल का वितरण खास महत्व है। उन्होने बताया हमारे शास्त्रों में भी नर सेवा को नारायण सेवा के रूप मे देखा गया है। बड़े मंगल पर की जाने वाली इस पूजा से भक्तों को मनचाहा फल मिलता है और रोग-दोष से मुक्ति मिलती है। आर्थिक, मानसिक और शारीरिक परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए लोग बजरंगबली की पूजा करते हैं। साथ ही दान पुण्य और भंडारे का भी आयोजन करते हैं। इसे बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है। श्री शिरडी साई सर्वदेव मंदिर में इस मौके पर खिचड़ी और शर्बत वितरण किया गया। सुबह सबसे पहले श्याम बाबा और साई नाथ को भोग लगाने के उपरांत वितरण शुरू हो गया जो दोपहर तीन बजे तक अनवरत चलता रहा। इस मौके पर सैकड़ो भक्तों और राहगीरों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पंडित सुशील पाठक, कैलाश जालान, विजय जायसवाल भगवान दास, मालीराम, विजय कुमार, अभिषेक शर्मा, राघव शर्मा, राजेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव