*चोरी की मोटरसाइकिल और असलहा बरामद
गोरखपुर – एसएसपी के निर्देशों का पालन करते हुए सहजनवा पुलिस ने आज एक बड़ी कामयाबी दर्ज किया। सहजनवा पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में हिस्ट्रीशीटर करीम अंसारी पुत्र को गिरफ्तार किया ।
प्राप्त सूचना के अनुसार जिगिना पुल के पास चेकिंग के दौरान सूचना मिली की सुरेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू कटाई व करीम अंसारी चोरी की एक मोटरसाइकिल से सहजनवा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने जब भीटी रावत चौराहे के आस पास अपना जाल बिछाया तो कुछ देर के बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए नजदीक आने पर टॉर्च से रोकने का इशारा किया गया तो पीछे बैठे व्यक्ति ने हाथ में लिए असलहे से फायर कर दिया। इस बीच पुलिस ने करीम अंसारी को तो पकड़ लिया लेकिन सुरेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू कटाई मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 12 बोर का देसी तमंचा एक जिंदा व एक खोखा कारतूस के अलावा चोरी की मोटरसाइकिल पैशन प्रो नंबर यूपी 53 बीएफ 2642 बरामद किया।