बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। श्रावस्ती से चंडीगढ़ को जाने वाली सवारियों से भरी बस मंगलवार की देर रात बड़ा बाइपास पर झुमका चौराहे के पास हाईवे किनारे खड़े ट्रक से बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद बस मे सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में बस सवार 15 यात्री घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों मे दो की हालत गंभीर बताई गई है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात श्रावस्ती से चंडीगढ़ जा रही सवारियों से भरी बस बड़ा बाइपास के गांव परधौली के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 15 यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सेकंड आशीष प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर सीबीगंज सुनील अहलावत मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हाईवे पर बस पलटने के बाद जाम लग गया। बस में सवार यात्रियों का कहना था कि परधौली गांव के पास हाईवे किनारे एक ट्रक खड़ा हुआ था। उससे बचने के प्रयास में ड्राइवर बस पर संतुलन खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर पलट गई।।
बरेली से कपिल यादव
