बरेली। अनलॉक वन में सरकार ने दुकानों को खोलने की छूट दी है। डीएम ने रोस्टर के अनुसार दुकानें खुलवा रहे हैं फिर भी बाजार में भीड़ कम नहीं हो पा रही है। ऐसे में प्रशासन अब ऑड – ईवन के तहत बाजार खुलवाने की कोशिश में है। इससे एक साइड का बाजार रोजाना बंद रहेगा तो बाजार में भीड़ भी कम होगी। इस रणनीति के तहत बुधवार को डीएम और एसएसपी ने बटलर प्लाजा मार्केट का निरीक्षण किया। बाजार में कॉर्नर की दुकाने किस दिन खुलबाई जाएं इस पर चर्चा की गई क्योंकि कॉर्नर की दुकानों शटर दोनों साइड लगे हुए हैं। ऐसे में व्यापारी एक दिन इस तरफ से तो दूसरे दिन दूसरी तरफ का शटर खोल सकते है। बुधवार की दोपहर डीएम नितीश कुमार व एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने भीड़ को नियंत्रण करने के लिए ऑड – ईवन बाजार खोलने पर चर्चा की। बटलर प्लाजा में अव्यवस्था देखकर डीएम ने नाराजगी जताई। इससे एक दिन लेफ्ट साइड की दुकानें खुलेगी और दूसरे दिन राइट साइड की दुकान खुलेंगी। लेकिन जिन दुकानों के शटर दोनों तरफ है वह दुकान किस दिन खुलेंगे उस पर रणनीति तय की जाएगी और इस पर फैसला जल्द लिया जाएगा। अनलॉक वन में शासन ने लोगों को राहत दी तो मुख्य बाजार में बड़ी संख्या में भीड़ जुटने लगी। फिजिकल डिस्टेंस को भी लोग भूलने लगे हैं। व्यापारी फिजिकल डिस्टेंस का पालन कराने में नाकाम हो रहे है। जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना है।।
बरेली से कपिल यादव