बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाइवे पर टोल प्लाजा के पास मंगलवार की दोपहर के समय बजरी लदे डंपर ने एक के बाद एक दो कारो में टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिससे कार मे बैठे एक मेडिकल कालेज के छात्र समेत तीन लोग हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने डम्फर को थाना ले आयी। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कशीपुर से बजरी लोड करके एक डंपर शाहजहांपुर जा रहा था। दोपहर के समय जब वह स्थानीय टोल प्लाजा पर पहुंचा। गति पर नियंत्रण नहीं कर पाने के कारण आगे जा रही बारी बारी से दो कारो में टक्कर मार दी। एक कार मे पास के ही मेडिकल कालेज के छात्र जयदीप आदि थे जबकि दूसरे मे मिलक रामपुर का चालक था। दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गयी। लेकिन छात्र और चालक बाल बाल बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस डंपर और चालक पवन को थाना ले आयी। जहां समझौते का प्रयास चल रहा था।।
बरेली से कपिल यादव