बजरंग दल ने कलक्ट्रेट गेट पर किया प्रदर्शन, मौलाना तौकीर की गिरफ्तारी की मांग

बरेली। शनिवार को राष्ट्रीय बजरंग दल ने बरेली कलक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन कर मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तारी के लिए डीएम को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रोहित गंगवार ने बताया कि भारतवर्ष मे एक हिंदू समाज ऐसा समाज है जो सभी समाजों को साथ लेकर शांति तरीके से जीवन यापन करता है लेकिन शुक्रवार को सीबीगंज में हिरासत लेने के समय कट्टरपंथी मुस्लिम नेता तौकीर रजा ने देश की शांति व्यवस्था भंग करने के लिए हिंदू समाज व हिंदू संगठनों को आतंकवादी कहा। जिससे हिन्दुओं की भावना आहत हुई है। इसको लेकर हिंदू संगठनों मे रोष है। तौकीर रजा भारत की अखंडता शांति व्यवस्था को भंग करना चाहते हैं। मौलाना तौकीर की बातों से जिहादी मानसिकता प्रदर्शित होती हैं। इस मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल ने तौकीर रजा के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए तौकीर रजा के संगठन को बैन करने की मांग भी की है। आगे कहा कि संभल मे देखा भी गया कि किस तरह से पुलिसकर्मियों पर कट्टरपंथियों ने पत्थरों से हमला किया। इससे सिद्ध हो जाता है कि आतंकवादी कौन है। ऐसे व्यक्ति की तत्काल प्रभाव से कार्रवाई अमल मे लाई जाए और जेल भेजा जाए। ज्ञापन देने वालों मे जिलाध्यक्ष रोहित गंगवार के साथ अमित कुमार, आदेश कुमार, दीपक, हरीश कुमार, विजय मौर्य, देवेन्द्र गंगवार व निखिल आदि लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *