बच्चो को सिखलाईं हरी सिंह भाटी ने कला की बारीकियां

बरेली- राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित ग्रीष्म कालीन चित्रकला कार्यशाला का आयोजन दिनांक 5 जून 2024 से सीo एसo एo पब्लिक स्कूल निकट साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय बांस मंडी, बरेली में किया जा रहा है मुख्य प्रशिक्षक श्री कमल किशोर शर्मा जी एवं प्रेरणा चौहान जी द्वारा कलाकारों व छात्रों को पेंटिंग का हुनर सिखाया जा रहा।

इस दौरान बुधवार को देश और दुनिया के जाने माने संस्थान सर जेo जेo स्कूल ऑफ आर्ट मुंबई महाराष्ट्र के गोल्ड मेडलिस्ट, प्रख्यात कलाकार हरी सिंह भाटी (जोधपुर) द्वारा सभी कलाकारों का कला जगत में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया व कला के बारे में बताया, सभी कलाकारों ने श्री भाटी जी द्वारा बनाई गई कलाकृतियों से प्रेरणा ली

कार्यशाला- 5 जून 2024 से 25 जून 2024 तक स्थान चंद्रावती सूरज औतार पब्लिक स्कूल, बरेली में प्रतिदिन चलेगी, अधिक जानकारी व पंजीरकरण हेतु दिए गए मोबाइल नंबर 9997601429 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
ललित कला अकादमी अकादमी के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम, निदेशक डॉक्टर श्रद्धा शुक्ला व संस्कृति निदेशालय के निदेशक शिशिर, कार्यशाला संयोजक कुलदीप वर्मा के अनुसार उपरोक्त कार्यशाला जूनियर कलाकारों/प्रतिभावों को आगे बढ़ाने व उनको प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित की जा रही है।

संयोजक कुलदीप वर्मा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी दिए गए मोबाइल नंबर 9997601429 पर सम्पर्क कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

इस अवसर पर चित्रकार डॉक्टर अजय रघुवंशी छात्र छात्राएं एवं अभिभावक गण श्रीमती अंशुल, श्रीमती आरती सक्सेना, श्री नवीन कुमार, श्री रवि जेम्स दयाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *