बच्चो को प्रतिदिन स्कूल भेजना माता-पिता का दायित्व: बेसिक शिक्षा मंत्री

सीतापुर/बिसवां- सीतापुर गाँवो मे बच्चो की शिक्षा के लिए सरकार प्रयासरत है।गाँव से बच्चे शिक्षा ग्रहण करके अपने माता पिता का और अपने देश का नाम रोशन करते हैं यह बात उत्तर प्रदेश सरकार की बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल ने बिसवां मे रमा पैलेस में आयोजित स्कूल चलो अभियान का सुभारम्भ करते हुए कही।उन्होंने कहाँ कि बच्चो को शिक्षा के प्रति उनके माता पिता का भी दायित्व बनता है कि वह अपने बच्चो को प्रतिदिन स्कूल भेजे।उन्होंने अधिकारियों और शिक्षकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बच्चो की शिक्षा के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेंगी।कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चो की शिक्षा के लिए अनेको योजनाएं चला रही हैं।कार्यक्रम मे अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण, बैज अलंकरण,करके स्वागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने किया।अतिथियों ने बच्चो को ड्रेस वितरण,पुस्तके,जूता मोजा का वितरण किया।और कार्यक्रम परिसर में बृक्षारोपण भी किया।कार्यक्रम मै बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक सुनील बाजपेयी ने किया व आभार खंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सिंह चौधरी ने किया।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख राकेश वर्मा,भाजपा नगर अध्यक्ष आलोक गुप्ता,पंकज गुप्ता,पीयूष मौर्य ,अनूप यादव, उपजिलाधिकारी शिशिर कुमार,सीओ समर बहादुर,प्रभारी निरीक्षक ओपी तिवारी,खंड शिक्षा अधिकारी लहरपुर रणजीत सिंह,संकेत वर्मा,राजेश वर्मा,मुरारीलाल श्रीवास्तव, अनवर अली,जुनैद खान, प्रमोद कुमार तिवारी,जलीस अंसारी,अर्चना पांडेय,सहित काफी संख्या मे शिक्षक व शिक्षिकाएं व बच्चे मौजूद रहे।

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *