लखीमपुर – शहर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान जनपदीय स्कूल चलो अभियान रैली का आगाज हुआ। इस दौरान मंच पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सांसद रेखा वर्मा और अजय मिश्र समेत बड़ी संख्या में जिले के अधिकारी और शिक्षक मौजूद रहे। इस दौरान यह भी देखा गया कि मंच पर लगे टेंट में तो सभी अधिकारी नेता बैठे हैं साथ में पानी की बोतलों की भरमार है। लेकिन दूसरी तरफ खुले में तेज धूप में बच्चे बैठे हुए हैं। सुबह 9:00 बजे से बैठे बच्चे तेज धूप परेशान रहे। बच्चों को पानी की व्यवस्था नहीं की गई।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट….