बरेली। भारत विकास परिषद नाथ नगरी बरेली शाखा ने दस दिवसीय महिला एवं बाल विकास पर संस्कारशाला का होटल अशोका में समापन किया गया। आयोजन डॉ निधि मिश्रा के निर्देशन मे हुआ। बच्चो ने गायन, वादन, नृत्य, चित्रकला आदि विधाओं पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। श्रेया प्रभजोत ने ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां…’देशभक्ति गीत गाकर सभी की तालियां बटोरी। संरक्षक प्रभात सक्सेना ने बच्चों को मोबाइल के दुष्प्रभाव के विषय मे बताया गया। वित्त सचिव हिमांशु छाबड़ा ने पुस्तकों में अपना ध्यान लगाने पर जोर दिया। बरेली प्रभारी संजय नेगी ने अच्छे संस्कारों को आत्मसात करने पर बल दिया। महासचिव राहुल यदुवंशी ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम भारत सेवा ट्रस्ट (21 जून), गुरु वंदन छात्र अभिनंदन, भारत को जानो, समूह गान प्रतियोगिता, स्थापना दिवस, रक्तदान शिविर आदि की जानकारी दी। दीपशिखा गुप्ता ने एक प्रेरक कहानी सुनाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष संजीव जोली, हरनंदन यदुवंशी, अमित अग्रवाल, अंशु सक्सेना आदि के साथ ही बड़ी संख्या में बच्चे व अभिभावकगण उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव