बरेली। जनपद के ब्लॉक क्यारा ब्लॉक संसाधन केंद्र कांधरपुर मे एफएलएन प्रशिक्षण के तृतीय बैच का शुभारंभ प्रार्थना से किया गया। एनसीईआरटी आधारित नवीन पाठ्य पुस्तकों की समझ, पठन अभ्यास प्रभावपूर्ण तरीके से बच्चों को समझना आदि प्रशिक्षण दिया। पहले दिन पाठ्य पुस्तक आधारित प्रशिक्षण का उद्देश्य व परिचय बताया। शिक्षण सामग्री के उपयोग की रणनीति बताई। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी धर्मेंद्र पटेल ने बताया कि यह प्रशिक्षण हमें बच्चों को अच्छे से शिक्षित करने के लिए प्रेरित करता है। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों के चार ग्रुप बनाकर ग्रुप बार प्रस्तुतीकरण कराया गया। प्रशिक्षण मे सूरज मौर्य, नीता जोशी, भारत बाबू , सीमा, प्रियंका, ज्योति कनौजिया, प्रीति प्रजापति, पूनम सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओ ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षक के तौर पर एआरपी अमिता नारंग व वीरेंद्र सक्सेना उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव