बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। गुरुवार को क्षेत्र के मॉडल प्राइमरी स्कूल अगरास फर्स्ट मे वन वीक वन थीम के तहत सर्वधर्म समभाव दिवस मनाया गया। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बच्चों ने लघु नाटिका भी प्रस्तुत की। बच्चो ने हिदू, मुस्लिम, सिख व इसाई की वेशभूषा धारण कर सर्वधर्म समभाव का संदेश भी दिया। इसी के साथ मेरा देश मेरा मुल्क गाने पर डांस कर सभी को एक साथ मिलजुल कर रहने का संदेश दिया। प्रधानाध्यापक हिमांशु छाबड़ा ने बच्चों को सहयोग करने के लिए तत्पर रहने तथा अच्छे गुणों का विकास करने तथा देश, समाज और परिवार का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। विद्यालय मे चल रही बाल वाटिका के अंतर्गत बच्चों ने खूब मस्ती से डांस किया। अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। लगातार स्कूल आ रहे बच्चों को प्रधानाध्यापक हिमांशु छाबड़ा द्वारा सम्मानित किया तथा कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका सीमा गंगवार ने किया।।
बरेली से कपिल यादव