बच्चों को प्रतिभावान बनाकर राष्ट्रीय सेवा में लगाएं :स्वामी अनंतानंद

वाराणसी -पिंडरा क्षेत्र के नेशनल इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए राजगुरु मठ के स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि लोगों को अपने बच्चों को उसकी इच्छा के अनुरूप पढ़ाना लिखना चाहिए। बच्चों को योग्य बना उन्हें राष्ट्र सेवा में लगाना चाहिए। जिससे राष्ट्र की समृद्धि हो और बच्चे योग्य नागरिक बन कर लोग देश का सम्मान बढ़ाएं। प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भूमिहार ब्राहमण सेवा समिति के द्वारा किया गया था। पिड्रा के नेशनल इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि श्री अनंतानंद सरस्वती जी महाराज के हाथों खतरों के खिलाड़ी स्टंट बाज प्रशांत राज सिंह, वॉलीबॉल के खिलाड़ी रूपेश सिंह श्रेयांश सिंह सौरभ सिंह तथा कक्षा 10 व 12 में 80% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाली कुमारी अर्चना आराधना राधा सिंह प्रवीण सिंह का सम्मान किया गया।
प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मानवेंद्र कुमार सिंह ने किया।धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह तथा संचालन मनोज कुमार सिंह ने किया।समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेंद्र सिंह व महासचिव शिवचंद्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *