सादड़ी/राजस्थान- द भगतसिंह स्टडी पॉइंट क्लासेज में आज भगतसिंह की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई।
क्लासेज के संचालक प्रवीण प्रजापत के द्वारा अपने स्टडी पॉइंट मे हर वर्ष मनाई जाने वाली भगतसिंह जयंती मे इस बार भी शहीद भगत सिंह चित्र प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश लूणिया ने भगतसिंह की जीवनी एवम उनके बलिदान के उद्देश्य को विस्तार से बता कहाँ की शहीद भगतसिंह ने छोटी उम्र में राष्ट्रहित के लिए फाँसी को गले लगा लिया हमे उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
बच्चों ने भी उनके जीवन पर संशिप्त मे बताया।
कार्यक्रम में उपस्थित आमंत्रित अतिथि भवँर लाल मेघवाल के द्वारा सभी बच्चों को ईनाम वितरित करवाया गया।
पत्रकार दिनेश लूणिया