बरेली। मिशन शक्ति 5.0 के तहत पुलिस ने बच्चों और महिलाओं के लिए किला थाने मे वात्सल्य कक्ष तैयार कराया है। शनिवार को एसपी सिटी मानुष पारीक व एएसपी सोनाली मिश्रा ने इसका शुभारंभ किया। वात्सल्य कक्ष में बच्चों के लिए रंगविरंगी दीवारें, कार्टून थीम, स्टोरी बुक, पजल गेम, ड्राइंग और पढ़ाई के अलग-अलग सेक्शन तैयार किए गए है। एसपी सिटी ने बताया कि वात्सल्य कक्ष का उद्देश्य मां के साथ आने वाले और पीड़ित बच्चों को थाने मे एक सुरक्षित का और सकारात्मक माहौल प्रदान करना है। इस कक्ष मे बाल अपराधियों को भी लाकर खेलकूद और पढ़ाई के अवसर दिए जाएंगे। जिससे उनमें भय कम होगा और सकारात्मक सोच विकसित होगी। एएसपी सोनाली मिश्रा ने बताया कि यह पहल शासन की मंशा के अनुरूप शुरू की गई है और अब पूरे सर्किल के थानों मे लागू कर दी गई है। पुलिस ने इस पहल के लिए ‘सुरक्षा के साथ स्नेह’ का स्लोगन दिया है। यह मॉडल प्रभावशाली और उपयोगी है। इसका संदेश जल्दी ही पूरे उत्तर प्रदेश में पहुंचाया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव
