तम्बौर/ सीतापुर- विकासखंड बेहटा के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरेपारा में सुबह 08 बजे से 09 बजे तक उच्च प्राथमिक विद्यालय का नजारा देखने के लायक रहता है क्योंकि यहां उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरेपारा में बच्चों का आरोप है कि गुरुजी समय से नहीं आते हैं और गुरुजी आते भी है तो एक आज तो एक कल ऐसे ही एक एक कर के आते हैं एक साथ में गुरुजी नही आते हैं ,उच्च प्राथमिक विद्यालय में कुछ बच्चे स्कूल के बरामदे में खड़े होकर अपने गुरुजीका इंतजार कर रहे थे परंतु गुरुजीका कोई आता पता ही नहीं था जबकि बच्चे सुबह उठकर एक नई उम्मीद के साथ स्कूल आते हैं कि हमारे गुरुजी समय से स्कूल आ गए होंगे लेकिन गुरुजी को तो बच्चों के भविष्य के साथ खेलना है तो वो समय से क्यों आएं इस विद्यालय में अध्यापकों की पर्याप्त संख्या है किंतु कोई भी अध्यापक अपना फर्ज निभा सकने में समर्थ दिखाई नही पड़ता है। स्कूल कितने बजे खुलता है अभिभावक तो अपने बच्चों को यह सोंचकर स्कूल भेजते हैं कि मेरा बच्चा आगे चलकर एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा जिससे वो खुद हमे और समाज के लिए कुछ अच्छा करेगा लेकिन कुछ ऐसे अध्यापक अभिभावकों के सपनों को चकनाचूर कर रहे हैं यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है उच्च प्राथमिक विद्यालय में सुबह 09 बजे तक कोई शिक्षक नहीं आया था।
रिपोर्ट,सुशील पांडेय सीतापुर